Header Ads

विश्व कप के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के साथ विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा

  विश्व कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान के साथ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन तक पहुँचने वाले विराट कोहली सबसे तेज़ खिलाड़ी बन गए है।

  कोहली ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में 65 गेंदों में 77 रन बनाय। इस पारि ने भारत को इस मैच मे 336-5 के विशाल को खदा करने मे मदद किया।

  इस पारि के दौरान, कोहली ने सबसे कम पारियों में 11,000 एकदिवसीय रन बनाये और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। तेंदुलकर ने 276 पारियों में इस कारनामे को बनाया था लेकिन कोहली को सिर्फ 222 पारिया लगे इस लक्श्य को पाने मे। 

  साथ हि कोहलि विश्व के नौवें खिलाड़ी बने और भारत के तीसरे बल्लेबाज जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 11,000 रन बनाए।


No comments

Powered by Blogger.