Header Ads

अफ्रीका के स्टार इमरान ताहिर ने पाकिस्तान के दौरान विश्व कप मे एक नया रिकॉर्ड बनया, दिग्गज को रखा पिचे

इमरान ताहिर विश्व कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के लिये सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

तहिर ने इस मैच मे एक और सफलता हासिल कि है। वे विश्व कप मे दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल विकेट लेने वाले गेंदबाज़ दिग्गज एलन डोनाल्ड से भि ऊपर निकल गये।
  2011 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले ताहिर ने पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी करने के बाद पाकिस्तान को 98-2 से कम करने में मदद की। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक के अपने छह विश्व कप मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है और अगर उन्हें पाकिस्तान द्वारा हराया जाता है, तो उन्हें समाप्त कर दिया जाएगा। वे 

विश्वकप मे दक्षिण अफ्रीका के लिये सबसे ज्याद विकेट
१. इमरान ताहिर - ३९ (२० मैच)
२. अ्लेन डोनाल्ड - ३८ (२५ मैच)
३. शौन पोलोक - ३१ (३१ मैच)
४. मोर्ने मोर्कल - २६ (१४ मैच)
५. डेल स्टीन - २३ (१४ मैच)

No comments

Powered by Blogger.