किसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों सर्वाधिक शतक लगाए हैं?
किसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों सर्वाधिक शतक लगाए हैं?
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक शतक इंग्लैंड के बल्लेबाज Sir Jack Hobbs के नाम है । उन्होंने 199 शतक लगाए जो कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक शतक हैं ।
उन्होंने 834 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिनकी 1325 पारियों में 50.70 की औसत से 61760 रन बनाए । जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 316 नाबाद था ।
सर जै्क होब्स का अन्तरष्त्रिय करियर भि शानदार रहा ह। उन्होने अपने टेस्ट मैच करियर मे ५००० से भि ज्यादा रन ५६.९४ कि औसत से बनाये है जोकि उस वक्त का यह सर्वष्रेष्ट थ।
Post a Comment