Header Ads

कीवी टीम के पास पहली बार विश्व चैम्पियन बनने का सुनहरा मौका है - मैकुलम

साल 2015 में न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने वाले पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि कीवी टीम के पास पहली बार विश्व चैम्पियन बन कर इतिहास में नाम दर्ज कराने का एक बेहद बेहतरिन मौका है।

  न्यूजीलैंड ने शनिवार को वेस्टइंडीज को शिकस्त दी थि जिससे वह टूर्नामेंट में अभि तक एक भि मै्झ नहि हारे है। टीम 2015 में ऑस्ट्रेलिया से हार कर उपविजेता रही। न्यूजीलैंड इसके पेहले छह बार सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। 

केन विलियमसन के नेतृत्व में मौजूदा विश्व कप में छह मैचों में पांच जीत और एक रद्द मैच से टीम 11 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है और उसका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय है।
  
   मैकुलम ने कहा, 'कुछ लोग कहते है कि हम जीत के दावेदार नहीं है लेकिन वे ऐसे लोग है जिन्होंने न्यूजीलैंड को ज्यादा खेलते हुए नहीं देखा है। विश्व कप में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन हमेशा बहुत अच्छा रहा है। मुझे लगता है विश्व कप के मैचों को जीतने के मामले में हम ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर हैं।'
  

यह भी पढ़ें  - जैक्स कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के समय से पहले हि विश्व कप से बाहर होने पर इंग्लैंड का फोरमुला इस्तमाल करने को कहा


मैकुलम ने कप्तानी के मामले में अपने उत्तराधिकारी विलियमसन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ टीम का नेतृत्व किया है। विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन की पारी खेली जो विश्व कप में उनकी लगातार दूसरी शतकीय पारी थी।

   मैकुलम ने कहा, 'वह कमाल का खिलाड़ी है, और अब शानदार कप्तान बन गया है। वह कलात्मक बल्लेबाज है। वह आज के दौर के सबसे निरंतर बल्लेबाजों में से एक है। उसके अलावा जो रूट, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ एक जैसे बल्लेबाज है।'

No comments

Powered by Blogger.