चेतन का कहना है कि अब शमी के कारण लोग उन्हें भी जानने लगेंगे
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 28वें मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
वो विश्व कप मे हैट्रिक लेने वाले कुल 10वें और सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। शमी से पहले ये कारनामा पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर किया था।
चेतन शर्मा इस बात से खुश हैं कि शमी की वजह से एक बार फिर विश्व कप हैट्रिक की यादें ताजा हो गई हैं। चेतन शर्मा ने मोहम्मद शमी के हैट्रिक लेने के बाद उन्हें अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके बधाई दी। चेतन का कहना है कि अब शमी के कारण लोग उन्हें भी जानने लगेंगे।
शर्मा ने कहा, 'शमी की हैट्रिक देखने के बाद मुझे 32 साल पहले का नागपुर का वीसीए ग्राउंड याद आने लगा। शमी ने एक बार फिर 1987 विश्व कप की यादों को ताजा कर दिया। मौजूदा सदी के युवाओं को शायद ही पता होगा कि मैंने कई साल पहले क्या किया था, लेकिन अब मोहम्मद शमी का इस बात के लिए शुक्रिया। अब युवा जनरेशन को भी पता चलेगा कि विश्व कप इतिहास की पहली हैट्रिक किसी भारतीय ने ही ली थी।'
आपको बता दें कि चेतन शर्मा पहले अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने विश्व कप में पहली बार हैट्रिक लेने के कारनामें को अंजाम दिया था। उनके बाद से अब तक 10 खिलाड़ी विश्व कप में हैट्रिक ले चुके हैं। चेतन शर्मा के बाद मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर अपना नाम रिकॉर्डबुक में दर्ज करवा लिया।
Post a Comment